19 March 2024 Current Affairs
1- हर वर्ष 19 मार्च को ‘इंटरनेशनल क्लाइंट डे’ मनाया जाता है। 2- ‘व्लादिमीर पुतिन’ 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने हैं। 3- प्रसिद्ध कन्नड़ संगीतकार ‘टी एम कृष्णा’ को प्रतिष्ठित ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। 4- ‘तमिलिसाई सुंदरराजन’ ने तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है। 5-‘जयदीप हंसराज’ को ‘वन कोटक’ के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। 6- प्रतिष्ठित आदिवासी नेता और बौद्ध भिक्षु ‘लामा लोबजैंग’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं। 7- अरुणाचल प्रदेश में भारत का ‘पहला ऑयल पाम प्रोसेसिंग संयंत्र’ शुरू हुआ है। 8- हाल ही में अमेरिका के विख्यात पियानोवादक ‘बायरन जेनिस’ का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।